-
Sunny Deol Wife Pooja Deol: सनी देओल बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता रहे हैं। एक समय वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर भी हुआ करते थे। धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे और हेमा मालिनी (Hema Malini) के सौतेले बेटे सनी देओल अब राजनीति कर रहे हैं। वह बीजेपी के लोकसभा सांसद बन चुके हैं। 2019 में चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया था।
-
सनी देओल ने चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास 87 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति है।
-
सनी देओल ने अपने हलफनामे में पत्नी पूजा देओल की प्रॉप्रटी का भी ब्योरा दिया था।
-
पूजा देओल के नाम किसी तरह की कोई जमीन या मकान नहीं है। सारी अचल संपत्ति सनी देओल के नाम पर ही है।
-
पूजा देओल के पास करीब 6 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसमें लगभग 1.5 करोड़ रुपए के गहने भी शामिल हैं।
-
सनी देओल के पास रेंज रोवर से ऑडी तक जैसी 5 लग्जरी गाड़िया हैं लेकिन पूजा देओल के पास कोई भी कार नहीं है।
-
बता दें कि सनी देओल ने 1984 में पूजा से शादी की थी। पूजा लंदन में रहती थीं।
-
पूजा देओल के पेश की बात करें तो वह राइटर हैं। हालांकि उनका ज्यादातर वक्त परिवार की जिम्मेदारी संभालने में ही बीतता है।
-
All Photos: Social media
